इस पोस्ट में मैनें अपनी बिटिया मर्मिका के चार माह से
लेकर दस बर्ष के चित्रों का संकलन किया है .मर्मिका के बिभिन्न रूपों को
चित्रों के माध्यम से याद करने का प्रयास है. आप भी इस का आनंद लिजिये.
कुछ समय पहले (करीब बाईस साल ) मेरा शिब नगरी हरिद्वार
और नासिक जाना हुआ . हर की पौड़ी में स्नान करने का अपना अलग ही महत्ब है .
इस दौरान मेरे साथ देवेन्द्र सिंह (शाहजहाँपुर ) और आशाद शेख (मुंबई ) मेरे
साथ थे .