Thursday, February 14, 2013

प्यार ही प्यार









प्यार रामा में है प्यारा अल्लाह लगे ,प्यार के सूर तुलसी ने किस्से लिखे
प्यार बिन जीना दुनिया में बेकार है ,प्यार बिन सूना सारा ये संसार है

प्यार पाने को दुनिया में तरसे सभी, प्यार पाकर के हर्षित हुए हैं  सभी
प्यार से मिट गए सारे शिकबे गले ,प्यारी बातों पर हमको ऐतबार है
प्यार के गीत जब गुनगुनाओगे तुम ,उस पल खार से प्यार पाओगे तुम
प्यार दौलत से मिलता नहीं है कभी ,प्यार पर हर किसी का अधिकार है

प्यार से अपना जीवन सभारों जरा ,प्यार से रहकर हर पल गुजारो जरा
प्यार से मंजिल पाना है मुश्किल नहीं , इन बातों से बिलकुल न इंकार है
 
 
 

Monday, February 11, 2013

कैसे कैसे खाने

खाने-पीने का शौक सभी को होता है. एक सामान्य व्यक्ति अपने आसपास में बनने वाले आम पकवानों से वाकिफ होता है और उसे बाकी दुनिया में क्या खाया जा रहा है उसका कम ही ज्ञान होता है.  दुनियाभर में पारंपरिक खाने से एकदम अलग क्या खाया जा रहा है .अगर आपको पता लग जाए तो हो सकता है आप असहज महसूस न करें. जानतें है कि दुनिया भर में क्या क्या खाना चलन में है। 














Tuesday, February 5, 2013

कुंभ


संगम सथल पर लगे कुंभ की ओर सभी निगाहें जमी हुई है। 12 सालों पर लगने की वजह से ये सबके आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।पहले मॉडल पूनम पाण्डेय,  शिल्पा  शेट्टी, सुर्खियाँ बटोरने  कुम्भ गयीं और अब   राजनीतिक पार्टियां कहां इस मौके का फायदा उठाने से चूक सकती है। बीजेपी नेता पहले ही मौका भुना चुकें हैं  तो कांग्रेस भी इस मौके को नहीं चूकना चाहती हैं। इसी सबको देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी महाकुंभ में डुबकी लगाकर कांग्रेस की नैया को पार लगाने की कवायद में जुट गई है। शायद बहती गंगा में हाथ धोने का मुहाबरा इन सब लोगों की बजह से ही उपयोग में आया ।














 
प्रस्तुति:
मदन मोहन सक्सेना  

Sunday, January 13, 2013

मकर संक्रांति


सभी सुधी स्नेही मित्रजनोँ एवँ भ्रात बन्धुओँ को सपरिवार  मकर संक्रांति की शुभ कामनाएं !सूर्य देव की कृपा-दृष्टि और माँ भगवती का आर्शिवाद आपके साथ हमेशा बना रहे।










Monday, January 7, 2013

नब बर्ष (2013)

नब बर्ष (2013) की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।











मंगलमय हो आपको नब बर्ष का त्यौहार
जीवन में आती रहे पल पल नयी बहार
ईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकार
इश्वर की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार..