Tuesday, July 16, 2013

दुनिया का सबसे बड़ा

सबसे बड़ा बांध थ्री-गॉर्जेस :
दुनिया का सबसे बड़ा बांध और हाइड्रोपावर प्लांट। 610 फीट ऊंचा और 2किमी लंबा।
दुनिया की सबसे बड़ी इमारत :
चेंगदू में स्थित 'द न्यू सेंचुरी ग्लोबल सेंटरÓ की इमारत रविवार को खोली गई है। यह अमेरिका के पेंटागन से तीन गुनी ज्यादा बड़ी इमारत है।
सबसे बड़ा बैंक- आईसीबीसी :
द बैंकर मैगजीन के हाल ही में हुए सर्वे के मुताबिक 1000 बैंकों की सूची में पहले नंबर पर। दूसरे नंबर जेपी मॉर्गन और तीसरे पर बैंक ऑफ अमेरिका है।

सबसे बड़ी सेना- पीएलए  :
दुनिया की सबसे बड़ी सेना, 23 लाख जवान। विशेषज्ञों के अनुसार 2035 तक चीन का रक्षा बजट अमेरिका से ज्यादा होगा।
सबसे बड़ा पुल-डीके ब्रिज :
बीजिंग से शंघाई तक हाईस्पीड रेलवे लाइन के लिए 164.8 किमी लंबा ब्रिज। यह लांगफांग -क्विंगजियांग ब्रिज को क्रॉस भी करता है।
सबसे बड़ा मॉल-एनएससी :
गुआंगडांग में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा मॉल-न्यू साउथ चाइना। इसमें 2035 स्टोर्स हैं

No comments:

Post a Comment